Breaking






Feb 6, 2023

भारी पड़ा रामचरितमानस का विरोध,प्रतियां जलाने वालों पर लगा रासुका

लखनऊ - रामचरितमानस को लेकर शुरू हुए विरोध में उसकी प्रतियां जलाने पर पीजीआई थाने में विगत दिनों पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इनमें से पांच को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। जेल में बंद 2 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही शुरू हो गई है।लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में गत 29 जनवरी को रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर उसे आग के हवाले करने वाले दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पहले से जेल में बंद आरोपी सलीम व सत्येंद्र कुशवाहा के खिलाफ की गई है। श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों ढोल,गंवार, सुद्र,पशु,नारी के विरोध में उसकी प्रतियां जलाने पर पीजीआई थाने में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद सहित 10 लोगो पर मामला दर्ज हुआ था। जेल में बंद उतरेठिया के सलीम व सैनिक नगर निवासी सत्येंद्र कुशवाहा पर रासुका लगाने का डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है।  वहीं मामले में गिरफ्तार अन्य तीन आरोपियों पर भी यही कार्रवाई हो सकती है।

No comments: