डीएम के हाथों बुजुर्ग महिलाओं को मिली कम्बल की सौगात
![]() |
बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में समस्या लेकर आने वाले निराश्रित, असहाय, गरीब, जरूरतमंद फरियादियों के समस्याओं की लोकप्रिय, जनप्रिय जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जहां गम्भीरता पूर्वक सुनवाई कर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे है। वहीं जरूरतमंद फरियादियों को जिलाधिकारी द्वारा कम्बल भी भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी बुजुर्ग निराश्रित महिला कमरजहां तथा धनकुट्टीपुरा निवासी वृद्ध महिला रामकेतकी के समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल भी भेंट किया।
No comments:
Post a Comment