Breaking






Feb 23, 2023

बस्ती में 3 मार्च से 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन:डीएम

बस्ती । में 3 दिवसीय बस्ती महोत्सव का आयोजन 3 मार्च से होगा। 5 मार्च तक चलने वाले महोत्सव की समय से तैयारी पूरी करने का डीएम प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए 18 समितियों का गठन किया है।   

           बस्ती महोत्सव में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के साथ महोत्सव क्षेत्र में मेला का आयोजन किया जाएगा। शासकीय विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बच्चों के लिए झूले और अन्य खेलकूद का कार्यक्रम शामिल किया जाएगा। प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें सूफी गायन, क्लासिकल नृत्य, कवि सम्मेलन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम संचालन, विभागीय प्रदर्शनी एवं वित्तीय संसाधन के लिए सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को अध्यक्ष नामित किया गया है। कार्यक्रम निर्धारण, मेला क्षेत्र में दुकानों का आवंटन, सुरक्षा, लॉजिस्टिक व्यवस्था, प्रेस रिलीज, प्रचार प्रसार, कंट्रोल रूम, अतिथि व्यवस्था, प्रत्येक दिन होने वाले कार्यक्रम के लिए एडीएम कमलेश चंद्र को अध्यक्ष नामित किया गया है। सीआरओ नीता यादव को मुख्य पांडाल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ, आईटी समिति के लिए एसडीएम हर्रैया को अध्यक्ष नामित किया गया है।   

सीडीओ होंगे नोडल
महोत्सव के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए सीडीओ नोडल होंगे। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा, एसडीएम शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, अतुल आनंद, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रेया, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी,विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  


             रुधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट 

No comments: