Breaking






Jan 4, 2023

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,ग्राम प्रधान सहित उनके सहयोगी घायल



कटराबाजार/ गोण्डा - स्थानीय थानाक्षेत्र के पहाड़ापुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पड़ी बंजर जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। बुधवार को एक पक्ष द्वारा भूमि पर कब्जा करने की नीयत से फूस का मढ़हा रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षो में जमकर काफी देर तक खूनी संघर्ष होता रहा। हालांकि स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। मामले में अब पुलिस दोनों तरफ से मामला दर्ज करने की बात कह रही है। एक पक्ष की ओर से अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र साधू सरन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिस के चलते प्रधान पति अनिल कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद व संतोष कुमार, अब्दुल रउफ, इब्राहिम ऊर्फ अन्नू के साथ अन्य कई लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अनिल कुमार श्रीवास्तव व उनके भाई रवीन्द्र कुमार घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से घायल बताये जा रहे प्रधान प्रतिनिधि के भाई संतोष श्रीवास्तव का आरोप है कि पुलिस तीन बार तहरीर बदलवा चुकी है। अपने अनुसार तहरीर लिखने का दबाव बनाया जा रहा है। पहाड़ापुर चौकी इंचार्ज अभिषेक मिश्रा का कहना है आरोप निराधार है दोनों पक्षो की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि पहाड़ापुर पुलिस चौकी के करीब ही मेन चौराहे पर काफी देर तक संघर्ष चलता रहा और दोनो पक्ष से लोगो के चोटिल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, यह सवाल लोगो के दिमाग को झकझोर रहा है।उधर प्रधान प्रतिनिधि के भाई संतोष के भाई ने कई बार तहरीर बदलवाने व दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल क्या सही है और क्या गलत यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

No comments: