Breaking












Jan 25, 2023

जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा श्री ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा किया गया। 
          विधिक साक्षरता शिविर में सचिव द्वारा उपस्थित बन्दियों से उनके पास अधिवक्ता की उपलब्धता के विषय में चर्चा की गयी तथा जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि जिला कारागार में निरूद्ध ऐसा बन्दी, जिनके पास उनके वाद की पैरवी करने हेतु कोई अधिवक्ता नही है, तो वे अपना प्रार्थना पत्र डिप्टी जेलर कारगार गोण्डा के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को प्रेषित करावें तत्पश्चात उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके वाद की निःशुल्क पैरवी हेतु न्यायमित्र/पैनल अधिवक्ता की नियुक्ति की जायेगी। 
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा उपस्थित बन्दी राहत अली एवं मनीष मिश्र से उनके रहन-सहन, खान-पान, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास प्रशिक्षण के बावत जानकारी ली गयी, जिस पर बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें कारागार के मीनू अनुसार भोजन दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला कारागार में बन्दियों के सायं भोजन में रोटी, चावल-दाल पीली मसूर, आलू पालक तैयार किया जा रहा है। कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बन्दियों द्वारा यह भी बताया गया कि उनके स्वास्थ्य खराब होने उन्हें जिला कारगार में बने चिकित्सालय में इलाज किया जाता है। गम्भीर रोगों में उन्हें जिला एवं राज्य स्तरीय राजकीय चिकित्सालयों में उपचार हेतु भेजा जाता है। 
          इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर हरि प्रसाद मिश्र, डिप्टी जेलर शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला कारागार गोण्डा में नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवक राजमणि शुक्ला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा एवं कन्हैया लाल तिवारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: