उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की पांच सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। इसी बीच मुरादाबाद में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष भिड़ गए। ये बवाल मुरादाबाद के खंड विकास कार्यालय पर बने बूथ में हुआ। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ पर सपा के पोलिंग एजेंटों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
पुलिस ने खदेड़कर भाजपा-सपा के नेताओं को पोलिंग बूथ से बाहर किया। हंगामा कर रहे सपा नेता की स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है। विवाद की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी भी पोलिंग बूथ पर तत्काल पहुंच गए हैं। अब स्थिति सामान्य है। शिक्षक दोबारा वोट डालने लगे हैं। इस हंगामे पर पुलिस के द्वारा अभी कोई लिखित कार्यवाही नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment