Jan 30, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य समेत दस पर मुकदमा दर्ज, रामचरितमानस जलाने वाले पांच लोग गिरफ्तार।

बीते रविवार को लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के आरोप में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को वृंदावन इलाके में प्रतियां जलाने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सतनाम सिंह लवी की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। नामजद के अतिरिक्त कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।

यह मुकदमा पीजीआई कोतवाली में माहौल बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में लिखा गया है। आरोपियों में स्वामी प्रसाद के अलावा इसमें अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि रविवार सुबह अखिल भारतीय ओबीसी महासभा वृंदावन सेक्टर-9 के आवास विकास कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर रामचरितमानस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस पर बैन लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि या तो इसमें संशोधन कराया जाए या फिर जातिगत जनगणना की जाए।

No comments: