Dec 17, 2025

पेंट व्यापारी की कार में जलकर संदिग्ध मौत

नोएडा - थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास कार में पेंट व्यापारी की जलकर संदिग्ध मौत हो गई।
कार में आग की घटना संदिग्ध बताई जा रही है,हत्या और हादसे के पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।
मृतक की पहचान राजकुमार सिंघल के रूप में हुई है,कार में पेंट, ज्वलनशील पदार्थ भी पाया गया है।

No comments: