Jan 30, 2026

कमिश्नरेट सभागार में शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन





आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया शहीदों का स्मरण

स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में कमिश्नरेट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 



गोण्डा  -  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की पावन स्मृति में शुक्रवार को कमिश्नरेट सभागार में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील की उपस्थिति में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए की गई। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट के मौन के दौरान वातावरण पूर्णतः शांत एवं अनुशासित रहा, जिससे शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके संघर्ष और त्याग के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने सभी से शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।

इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।

No comments: