गोण्डा। करनैलगंज–हुजूरपुर वाया बहराइच मार्ग पर सेमरा चौराहे के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आए एक पशु को बचाने के प्रयास में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में घायल युवक की पहचान ग्राम चकरौत निवासी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अखिलेन्द्र प्रताप सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह सेमरा चौराहे के पास पहुँचे, अचानक सामने एक पशु आ गया। पशु को बचाने की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक की मदद की और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ और समय पर सहायता मिलने से घायल को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सकी।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment