स्कूली बच्चों के संग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
![]() |
कैसरगंज/ बहराइच: मतदाता दिवस के दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली तहसील मुख्यालय से हनुमान मंदिर तिराहे तक जीआईसी स्कूली छात्राओं के संग रैली निकाली गई रैली की अध्यक्षता कर रहे और उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल तहसीलदार कैसरगंज अमर चंद्र वर्मा नायब तहसीलदार अल्पीका वर्मा कोतवाल दद्दन सिंह आदि लोगों ने बहुत ही शानदार तरीके से मतदाता जागरूकता रैली निकाली उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल ने सब को शपथ दिलाई कि देश का हर एक एक बच्चा अपने मताधिकार का खूब-खूब प्रयोग करें हर नागरिक का सबसे बड़ा हथियार वोट डालना है।
No comments:
Post a Comment