Breaking





Jan 16, 2023

बस्ती में टैलेंट हंट परीक्षा के विजेताओं को मिला पुरस्कार

बस्ती ।  में उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी सभागार में टैलेंट हंट परीक्षा के विजेताओं को कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पुरस्कार वितरित किया। कारवां फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि इस अंचल के छात्र, छात्राओं में क्षमता की कमी नहीं हैं। उसे संवारने और सही दिशा देने की जरूरत है।    

          कारवां का प्रयास सराहनीय है। विजेताओं में स्मार्ट फोन, साईकिल, स्मार्ट वॉच, बैग, प्रमाण-पत्र, शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है। इसका सर्वत्र सम्मान होता है। जो प्रतियोगी सफल नहीं हो पाए उन्हें और अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ना चाहिए।

1836 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि टैलेंट हंट परीक्षा में कुल 1836 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें 30 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जूनियर वर्ग में यूनिक साइंस एकेडमी के शिवांश सिंह प्रथम, कपिल गंगा पब्लिक स्कूल के परितोष गुप्ता द्वितीय, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की जान्‍हवी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   

सीनियर वर्ग में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की ममता रानी वर्मा प्रथम, श्री राम पब्लिक स्कूल की अदिति मिश्रा द्वितीय, इंडियन पब्लिक स्कूल की सानवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, विधायक गणेश चौहान, शिव हर्ष किसान पीजी कालेज की प्राचार्या रीना पाठक, कारवां संरक्षक मंडल से नीलम सिंह ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

नृत्य ने लोगों का मोहा मन

ब्लैक एण्ड वाइट डांस एकेडमी, डांस की पाठशाला, पंखुड़ी मिश्रा के एकल नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। शिक्षिका मानवी सिंह, मिस्बा उस्मानी, प्रतीक श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, अमन मिश्रा, अभिषेक ओझा, शौर्य प्रताप सिंह राणा, रजत सिंह, आशुतोष सिंह, रितिक, देवांश, स्तुति सिंह, साक्षी आदि ने कार्यक्रम संयोजन में योगदान दिया।   


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: