Breaking






Jan 7, 2023

सीएचसी कप्‍तानगंज में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ

बस्ती ।  के कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम स्‍थापित की गई है। इसका डीएम प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बताया कि हाईवे पर स्थित होने के कारण कप्तानगंज और एफआरयू होने के कारण रुधौली में रेडक्रास द्वारा इन मशीनों को लगाया गया है।   

         जनपद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल, जिला महिला अस्‍पताल में लगाने के लिए 17 हेल्‍थ एटीएम मशीनों का डिमांड भेजा गया है। सीएसआर के अन्तर्गत एटीएम की डिमांड एनटीपीसी, सेतु निगम, यूपीआरएनएन आदि संस्थाओं को एटीएम मशीन की डिमांड भेजी गई है।

8.24 लाख से खरीदी गईं 2 मशीनें
नोडल एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 8.24 लाख रूपए की लागत से 2 एटीएम मशीनें खरीदी गई हैं। यह मशीन भारत सरकार की संस्था हिंदुस्तान एन्टीबायोटिक लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई हैं। इन मशीनों द्वारा हीमोग्लोबिन, सीबीसी, प्लेटलेट, ब्लड शुगर सहित लगभग 23 प्रकार की जांचें होती हैं। जांच रिपोर्ट तत्काल मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है।   

मशीन में उंगली रखकर देना होता है ब्लड
इस मशीन के साथ एक लैब टेक्नीशियन सम्‍बद्ध रहते हैं, जो मरीज की सहायता करते हैं। जांच से पूर्व मरीज को अपना बायोडाटा, नाम, उम्र, ब्लड प्रेशर, मोबाइल नम्बर एवं अन्य सूचनाएं दर्ज करनी होती हैं। इसके पश्चात मशीन पर उंगली रखकर अपना ब्लड देना होता है। मशीन ऑटोमेटिकली सभी प्रकार की जांच कर रिपोर्ट दे देती है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एसडीएम हर्रैया गुलाबचंद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित डॉक्‍टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।  


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: