Breaking





Jan 14, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही


गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-17 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना खोड़ारे पुलिस ने 03, थाना नवाबगंज पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. रक्षाराम पुत्र रामसागर निवासी किशुनपुर ग्रन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 24/23, 02. शिवदीन सोनकर पुत्र नान्हू निवासी ग्राम शम्भूनगर बूटहा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 25/23, 03. पल्टू चौहान पुत्र राममिलन चौहान निवासी ग्राम खपरहिवा कटहर बुटाहनी थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 26/23,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  विकास सोनकर पुत्र किहोरी सोनकर नि0 मोहनपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 19/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: