Jan 25, 2023

विगत दिनों अपहरण हुई चार बालिकाओ को उमरी पुलिस ने किया बरामद

विगत दिनों अपहरण हुई चार बालिकाओ को उमरी पुलिस ने किया बरामद
आर के मिश्रा 
 गोण्डा।।थानां क्षेत्र उमरी बेगमगंज से अपहरण की गई चार बालिकाओ को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामद कर लिया।बताते चलें कि उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गाँव की चार बालिकाएं अचानक लापता हो गई।जिसपर परिजनों ने बालिकाओं की अपहरण मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दिया था। जिस पर  पुलिस ने मुकदमा लिख कर जांच  शुरू कर दिया। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की बताई गईं। बीते सोमवार  चारो बालिकाए अचानक लापता हो गई। देर शाम तक घर वापस नही आयी आस पास खेत खलिहान में तलाश किया किन्तु कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्वाट व सर्विलास की टीमें लगाई गई थी। प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली कि ये बालिकाए किसी के बहकावें में आकर काम करने के लिए मुम्बई जाना चाह रही है तथा यह भी पता चला की अयोध्या की तरफ जा रही है। सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर मात्र 24 घंटे के अन्दर थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने अपनी टीम के साथ 
 चारों अपह्रताओं को अयोध्या टेढ़ी बाजार वर्मा कालोनी से बरामद किया गया।  इन बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।

No comments: