Breaking






Jan 18, 2023

आवेदक ने जिम्मेदार अधिकारी पर लगाया भ्रामक सूचना देने का आरोप

करनैलगंज/गोण्डा -  तहसील कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण से संबंधित मांगी गई तीन बिंदुओं की सूचनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पर  भ्रामक सूचनाएं देने का आरोप लगाते हुए आवेदक  द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सत्य सूचनाएं दिलाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में आवेदक विकास सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी करनैलगंज ग्रामीण ने लिखा है कि गांव के कुछ बिन्दुओं की सूचना बीते 20,06,2022 को चाही गई थी। निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी सूचनाएं न उपलब्ध कराए जाने पर आवेदक द्वारा दिनांक 17.03. 2022 व दिनांक 19-09-2022 को अनुस्मारक पत्र दिया था। जिस पर जन सूचना अधिकारी/ तहसीलदार  कर्नलगंज गोंडा द्वारा दिनांक 16-12-2022 के माध्यम से जो सूचनाएं उपलब्ध कराई गई है। वह पूरी तरह असत्य व भ्रामक हैं। जन सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना में आवेदक को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। जिससे प्रतीत होता है कि जन सूचना अधिकारी/ तहसीलदार  कर्नलगंज जन सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।  आवेदक द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांगी गई तीन बिंदुओं की बिंदुवार ब्यौरेवार और सही नहीं सूचनाएं दिलाने की मांग की गई है।

No comments: