Breaking





Jan 20, 2023

सांसद खेल महाकुंभ में जीत के लिए खिलाड़ियों में होड़:बस्ती

बस्ती । में शहीद सत्‍यवान सिंह र्स्‍पोट्स स्‍टेडियम में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे रामकेश प्रथम, सचिन द्वितीय, आशीष शुक्ला तृतीय, सीनियर वर्ग बालक मे अम्बेश प्रथम, विजय कुमार द्वितीय, सौरभ शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

         800 मीटर सीनियर बालक वर्ग फाइनल मे विवेक यादव प्रथम, सत्यराम यादव द्वितीय, सूरजपाल ने तृतीय, जूनियर बालक वर्ग मे सूर्य कुमार प्रथम, सत्यपाल द्वितीय, दुर्गेश मौर्या को तृतीय स्थान मिला। जूनियर बालिका वर्ग मे अनुप्रिया प्रथम, पूर्वी सिंह द्वितीय, सोनिका भास्कर तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग मे अन्नपूर्णिमा तिवारी प्रथम, अंशिका राजभर द्वितीय, दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

क्रिकेट का लीग मैच विक्रमजोत बनाम कुदरहा के बीच खेला गया। इसमें कुदरहा की टीम ने विक्रमजोत को 6 विकेट से पराजित कर नाकआउट मैच मे प्रवेश किया। बैडमिन्टन के लीग मैच मे अभिनव यादव ने दिव्य त्रिपाठी को 21-15, 21-15 से पराजित किया। दूसरे मैच में अनूप ने जतिन को 21-17, 21- 18 के सेट से हराया। तीसरे मैच में आयुष ने विजय को 21-12, 21-15 के सेट से हराया। टेबुल- टेनिस का फाइनल मैच सीनियर बालक वर्ग में राम सागर ने हिमांशु गुप्ता को 11-07, 11-05 से पराजित किया।  

टेबल टेनिस में अमित अव्वल
टेबल टेनिस के जूनियर बालक वर्ग में अमित चतुर्वेदी ने 11-06, 11-02 से श्लोक सिंह को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग मे जूही ने 11-06 और 11-07 से सोनी को हराया। सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबला में गरिमा पाण्डेय ने अंजू को 11-07, 11-08 से पराजित किया। बास्केटबाल जूनियर बालक वर्ग मे सेन्ट जेवियर्स ने 41-28 से हर्रैया को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।  

शतरंज में आदित्य प्रथम
शतरंज के जूनियर बालक वर्ग मे आदित्य उपाध्याय प्रथम, सीनियर बालक वर्ग मे अतुल गुप्ता प्रथम , जूनियर बालिका वर्ग मे अकृति आर्या प्रथम, लम्बीकूद जूनियर बालक वर्ग फाइनल मे रामकेश प्रथम, सीनियर वर्ग बालक मे अम्बेश प्रथम स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका मे क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, उपक्रीडाधिकारी प्रमोद जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, मो. आसिफ खान, राम सिंह, बब्बन पांडेय, मंजीत सिरताज सिंह, अमर नाथ चौरसिया, महेन्द्र सोनकर, आलोक त्रिपाठी, कपिन्द्र मिश्रा, नीरज त्रिपाठी आदि शामिल रहे।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: