Jan 3, 2023

बस्ती में 5 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह

बस्ती। में सुरक्षित, सुगम यातायात, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जाएगा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए अभियान संचालित किया जाये।

           अभियान के दौरान हेलमेट लगाकर न चलने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले, ओवर लोडेड गन्ना ट्रैक्टर के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान करें। सभी ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाएं। स्कूली वाहनों के फिटनेस का अभियान चलाएं, सभी मार्गो पर आवश्यक संकेतक लगवाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाय।

चिन्हित सभी 26 ब्लैक स्पाट पर सुधारात्मक कार्यवाही कराई जाये। मण्डल के तीनों जिलों में प्रवेश स्थान के 1000 व 500 मीटर के पहले तथा मुख्य प्रवेश स्थान पर जिले के नाम का बोर्ड लगाया जाये। टोल प्लाजा पर लगे वे-इन मोशन ब्रिज सक्रिय किए जाये, जिससे वाहनों के ओवरलोडिंग की जानकारी मिल सके, ऐसे वाहन की सूची प्रत्येक माह आरटीओ को उपलब्ध कराई जाये।  

बस्ती में सड़क हादसों में हुआ इजाफा

आईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि बस्ती जनपद में पिछले वर्ष दुर्घटना में 23 प्रतिशत तथा दुर्घटना में मरने वालों की 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुलिस विभाग प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए, भेदभाव के बिना चालान करें। 
डीएम बोलीं- शहर को जोन में बांटे

डीएम प्रियंका निरंजन ने शहर को जोन में बाटकर पार्किंग स्थल चिन्हित करने, नगर पालिका, नगर पंचायत के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग कराकर दुकानदारों को सामान दुकान के अन्दर रखने के लिए प्रेरित किया करने, पीली पट्टी बनवाकर दुकान का सामान उसके पीछे रखवाने, ठेले सड़क के पीछे खड़े कराए जाने के लिए निर्देशित किया। कहा इसका उल्लघंन करने वालों का चालान किया जाय।

बैठक में आरटीओ रविकान्त शुक्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, आन्जनेय सिंह, एडी हेल्‍थ डा. एनके पाण्डेय, एडी बेसिक डा. एसपी त्रिपाठी, पीटीओ राजेन्द्र प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग ध्रुव अग्रवाल, सीओ आलोक प्रसाद, संतकबीर नगर अम्बरेश सिंह भदौरिया, सिद्धार्थनगर हरीश चन्द्र, टीएसआई कामेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।     

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: