Breaking





Dec 23, 2022

शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें - डीएम

गोंडा-23 दिसम्बर 2022सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सुशासन दिवस प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने कार्यशाला में बताया कि सुशासन दिवस में सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि समय से कार्यालय में आकर जनमानस की समस्याओं का समाधान करे तथा क्षेत्र भ्रमण भी करे। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या न हो।_
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही सरकार- डीएम
कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ऐसा देखा जाता था कि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय आते थे. लेकिन वर्तमान में सरकार व प्रशासन का यह उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी पात्रता के हिसाब से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। समाज के विकास में आप सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए आप सभी अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करें। गांव में चौपाल लगाकर लोगों तक योजनाएं पहुंचाएं।_ 
अधिकारियों को हो अपने विभाग की सारी योजनाएं की जानकारी - सीडीओ
इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग द्वारा संचालित होने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर निर्भर ना रहे। किसी भी काम को करने में वह स्वयं दक्ष हो। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, परियोजना निदेशक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments: