Breaking





Dec 19, 2022

सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गई नैनो यूरिया की गुणवत्ता

सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गई नैनो यूरिया की गुणवत्ता

आर के मिश्रा
गोण्डा।। सहकारिता को मजबूती प्रदान करने एवं नैनो यूरिया को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रकाश होटल सभागार में किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक गोण्डा अशोक कुमार की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्षेत्र प्रंबंधक इफको डॉ डी के सिंह ने किया ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारी समितियों के सचिवों को  समितियों के माध्यम से कृषको को उपलब्ध कराए जा रहे इफको नैनो यूरिया एवं वर्तमान समय के मांग के अनुरूप जल घुलनशील के प्रयोग विधि की विस्तार से जानकारी दी गयी।कृषि वैज्ञानिक डॉ हरिपाल सिंह ने रबी फसलों के उर्बरक एवं कीट प्रबंधन की जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया एवं इफको के नैनो यूरिया के कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कराए गए परीक्षणों एवं प्रदर्शनों के सफलता की चर्चा की।इफको किसान संचार लिमिटेड के प्रबंधक रमेश कुमार ने पशुआहार विक्री का व्यवसाय के माध्यम से समिति व्यवसाय में वृद्धि के बारे में बताया तथा जनपद में वर्तमान में कार्यशील पशुआहार विक्री केंद्र आर्यनगर ,उपभोक्ता समिति पसका के अनुभव बताए।कार्यक्रम के  विशेष मार्गदर्शक उप महाप्रबंधक इफको लखनऊ एस के वर्मा ने इफको का किसानों के प्रति नए प्रयासों की चर्चा की जिसमे उर्वरक उपलब्धता के साथ नैनो यूरिया के खेती एवं पर्यावरण में सुधार में लाभ की चर्चा की ।उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की 500मिलीलीटर की बोतल 45 किलोग्राम यूरिया बैग के बराबर है तथा यह 42 रुपये सस्ती भी है ,यह पर्यावरण एवं खेती के अनुकूल है ।
कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली समितियों के सचिवों को सम्मानित किया गया ।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार ने समितियों को कार्य विस्तार योजना में इफको नैनो यूरिया ,जलविलेय उर्वरक,सागरिका व पशुआहार को शामिल करने को प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम के समापन में सहायक क्षेत्र प्रबंधक इफको गोण्डा दिनेश सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर साधन सहकारी समितियों पर कार्यरत सचिव,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता उपस्थित रहे।

No comments: