Breaking





Dec 19, 2022

विवादित भूमि पर 18 दिसम्बर से दबंगों का अवैध निर्माण चालू, पीड़ित की नहीं हो रही सुनवाई

गोंडा - उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी भूमाफिया अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं दबंग भूमाफिया गरीबों की जमीन पर जबरन अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण भी करवा रहे हैं। ताजा मामला पूरे उदई केशवपुर पहाड़वा नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे उदई गांव में देखने को मिला है। यहां एक गरीब पीड़ित आदमी की जमीन पर मयंक मंजूल पिता राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासीगण जानकीनगर रानी पुरवा थाना कोतवाली नगर जिला गोंडा अपने परिजनों और कुछ दबंग लोगों के साथ जबरन अवैध कब्जा कर रहे थे,जिसका विरोध करने पर पीड़ित समेत परिजनों को गाली गुप्ता देकर वहां से भगा दिया गया। खूबचंद पाण्डेय के शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को बंद कराया। पीड़ित के मुताबिक मयंक मंजूल पिता राजेंद्र प्रसाद दबंग लोग हैं। गाटा संख्या 298 का एक मुकदमा सिविल जज और दूसरा तहसीलदार महोदय गोण्डा के न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें तारीख पेशी 21/12/2022 को है। वहीं कुछ दबंग लोग आकर 15/12/2022 को जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे। जहाँ गोंडा के भूमाफिया दबंग लोग सरकार के ही साथ खुलेआम फ्रॉड कर रहे हैं। गाटा संख्या 298 का स्टांप शुल्क लगभग 7 लाख रुपए का लग रहा था लेकिन राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने मात्र 1 लाख रुपये के अंदर ही स्टांप लगाकर जमीन का बैनामा करा लिया था। जब यह दबंग लोग सरकार को नहीं छोड़ते हैं तो गरीब जनता इन लोगों का क्या कर सकती है। दबंगई का आलम यह है कि उक्त भूमि पर दिनांक 18/12/2022 से फिर से अवैध निर्माण चालू है। अब देखना यह है कि प्रशासन दबंग लोगों को अवैध निर्माण करने से रोक पाता है या नहीं।

No comments: