करनैलगंज) गोण्डा - सोमवार को नगर पालिका परिषद करनैलगंज द्वारा एक नई शुरुआत करते हुए डोर टू डोर ई रिक्शा संचालन की शुरुआत की गई। इस दौरान ई रिक्शा चालकों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि/सलाहकार शमीम अहमद अच्छन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर को समर्पित ई रिक्शा संचालन के मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा, मो.जमील सभासद, मो.शाबिर,आशीष सिंह,स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी पशुपति सिंह,जलकल प्रभारी फारूक,अब्दुल रहमान,जहीर आलम,शिवकुमार,रामपाल सहित अन्य कई सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।
Dec 26, 2022
नगर पालिका की नई शुरुआत,अब ई रिक्शा उठायेगा घर - घर कूड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment