Dec 21, 2022

करनैलगंज: सब्जी की दुकान में घुसी अनियंत्रित कार,अकबर अली व शमशाद गंभीर,रेफर

करनैलगंज/गोण्डा - अनियंत्रित कार शब्जी की दुकान में घुस गई जिससे ठेला चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगो द्वारा दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। लेकिन हालात ठीक न होने के कारण डाक्टर ने दोनो को गोंडा रेफर कर दिया। मिली जानकारी के करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित सकरौरा चौराहे पर सब्जी की दुकान में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे वहां मौजूद  अकबर अली उर्फ भुल्लन तथा शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद दोनो लोगो को सी एच सी ले जाया गया, जहां से दोनो लोगो को गोंडा रेफर कर दिया गया।

No comments: