Breaking












Dec 21, 2022

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही



गोंडा- पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
01. थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  सूबेदार उर्फ दिक्षित मिस्त्री पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम पासीपुरवा थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 581/22, 02. रामसुभावन यादव पुत्र जुगनू यादव निवासी ग्राम कठैया मनकापुर थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 582/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  रामसरन निषाद पुत्र गयालाल निवासी मजहनपुरवा नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 544/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  दशरथ पुत्र हौशिला निवासी दुलहापुर उम्मेदजोत थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 944/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01.  रामजी पुत्र हरिशरण तिवारी नि0 ग्राम रुपनपुरवा मौजा देवापसिया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 562/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 01.  श्रीमती झिनका पत्नी तिलकराम नि0ग्रा0 हरिचरन पाही मौजा छाछपारा कानूनगो थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 334/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06. थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 01.  सियाराम पुत्र रामखिलावन निवासी मुकुन्दरपुर कोडरी थाना उमरीबेगमगंज जनपद-गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 315/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 07. थाना वजीरंगज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 01. दुखराम पुत्र चौधरी निवासी ग्राम कुमरे गढी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 572/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

No comments: