Dec 25, 2022

करनैलगंज-सड़क हादसे मे माँ बेटे समेत तीन घायल

करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को सड़क हादसे में मां बेटे के साथ ही एक लड़की घायल हो गई । तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से दो लोगो को गोंडा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी बाइक परसपुर थानाक्षेत्र के आंटा गांव निवासी  अभिषेक कश्यप 21 वर्ष अपनी मां ममता 45 वर्ष तथा बंदना 18 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे तभी पाण्डेयचौरा - बलमत्थर बार्डर के पास एक अज्ञात कार की चपेट में आकर घायल हो गए।   तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा करनैलगंज सी एच सी लाया गया। जिसमें ममता और अभिषेक को बेहतर इलाज हेतु गोंडा भेज दिया गया।

No comments: