Dec 25, 2022

रुधौली में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

बस्ती । जिला के रुधौली नगर पंचायत के थाना शिव मन्दिर पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में अटल पद यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में भाजपाई शामिल हुए।   


         प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में भारत ने अपना मुकाम हासिल कर लिया है। देश में आजादी की अमृत महोत्सव पूरे देश ने मनाया। एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना आज आमजन में जागृत हो रही है। 2022 कई मामलों में प्रेरणा दायक रहा।

सबका विकास कर रहे पीएम

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी के गांव गरीब और किसानों के विकास के सपने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। कोरोना काल में हर गरीब के घरों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया। गरीबों को मकान उपलब्ध कराया । इसी तरह देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर देश के गरीब, किसान, मजदूर सबका विकास कर रहे हैं।   

सांसद के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पंचायत रुधौली में अटल पदयात्रा निकाली गई। अटल पदयात्रा थाना शिव मंदिर से चलकर बैंक चौराहा होते हुए वापस थाना शिव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर सत्येन्द्र सिंह भोलू, राकेश शर्मा, रवि सिंह, विजय तिवारी, विजय कुमार राजू, केडी पाण्डेय, शशिभूषण सिंह, रामउग्रह जायसवाल, जिपंस वेदमाणि सिंह, जयप्रकाश जायसवाल आनन्द पाण्डेय, आजाद शर्मा, राजकुमार सोनी, राजकुमार चौधरी, रवि जयसवाल, नीलम गौड़,सुजीत सोनी, राजेन्द्र मोदवाल, रामप्रसाद, अजय मिश्रा, रामकुमार शर्मा विपिन पांडे सभासद गोपाल सिंह सभासद रहे।  

रुधौली नगर पंचायत में समाजसेवी डॉ एनबी सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। मरीजों में फल का वितरण किया गया । मौके पर दीपक चौधरी, कमलेश पांडे, लालजी यादव, गौरव चौधरी, विवेक पाण्डेय, अमन गौड़ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।    


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: