Dec 23, 2022

करनैलगंज: ट्रक से टकराई कार, कार,हरिओम गुप्ता की मौत,पुलिस मौके पर



करनैलगंज/गोंडा - कार व डंफर की टक्कर हो गई और सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन संख्या यूपी 32EP 3999 रेनॉल्ट डस्टर कार रंग गोल्डन से हरिओम गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद पता SM 358E  आशियाना कॉलोनी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ जो गुरुवार को लखनऊ की तरफ से आ रहे थे तथा गोंडा की तरफ से जा रही ट्रक नंबर यूपी 78 जी टी 1083 टाटा LPT का चालक अज्ञात से राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम मसौलिया के पास टक्कर हो गई जिसमें कार कुचल गई। दुर्घटना की सूचना पर  उपनिरीक्षक उमेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे में मृतक हरिओम गुप्ता के शव को कार से सुरक्षित निकलवाया गया। तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहन को सड़क किनारे कराया गया। पुलिस द्वारा मृतक हरिओम गुप्ता के भाई राजू गुप्ता को मोबाइल से सूचना दी गई ।

No comments: