Breaking





Dec 20, 2022

काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला संपन्न


 गोंडा-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 से 19 दिसंबर के मध्य काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला कल देर रात संपन्न हो गई। इसके अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में पांच श्रेणियों में कराई गई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के मध्य हुई प्रतियोगिता में शाश्वत सिंह ने प्रथम, हार्दिक पांडे ने द्वितीय तथा जान्हवी सिंह गौर व इनाया अंसारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 से 3 के बच्चों के मध्य हुई प्रतियोगिता में रणवीर सिंह ने प्रथम, मानस पांडे ने द्वितीय तथा अदवय रमन व प्रियांशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार से छह के मध्य हुई प्रतियोगिता में प्रत्यूषा तिवारी ने प्रथम, रिद्धिमा गुप्ता ने द्वितीय तथा आशुतोष प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 से 9 के मध्य हुई प्रतियोगिता में शाश्वत शुक्ला ने प्रथम, कशिश चेनानी ने द्वितीय व शगुन त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 से 12 के मध्य हुई प्रतियोगिता में विधि शुक्ला ने प्रथम, क्षमा शुक्ला ने द्वितीय व कोमल पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दिव्यांशु त्रिपाठी प्रथम, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के पुष्पेंद्र मिश्रा द्वितीय व सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की साक्षी वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार, गांधी पार्क में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भैया राघव राम गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बच्चों लक्ष्मी, आरती, खुशबू यादव, मोहम्मद तौफीक व अनिल कुमार द्वारा बनाई गई रंगोली ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों सरिता शुक्ला, आरुषि उपाध्याय, अदिति पांडे, सना व उमरा द्वारा बनाई गई रंगोली ने द्वितीय तथा चैंबर्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों अंजली रस्तोगी, जोया खान, मानवी मिश्रा, सायना खान व नाजिया खान द्वारा बनाई गई रंगोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

No comments: