बहराइच/ लखनऊ को गंगा लक्ष्मी गायनी एवं आईवीएफ सेंटर लखनऊ द्वारा बहराइच में शकुंतला पॉलीक्लिनिक में नि:शुल्क आईवीएफ शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. कुमुदिनी चौहान अपनी टीम के साथ स्वयं आयीं और निःशुल्क ओ.पी.डी. शिविर किया। शिविर एक बड़ी सफलता थी, 50 से अधिक रोगियों ने दिखाया और मुफ्त आईवीएफ शिविर का लाभ प्राप्त किया। इस बड़ी सफलता के कारण गंगा लक्ष्मी टीम ने हर महीने के हर तीसरे रविवार को फ्री आईवीएफ कैंप लगाने का फैसला किया है। और हर जरूरतमंद मरीज को सुविधाएं मुहैया कराएं।
No comments:
Post a Comment