बहराइच: 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा बल के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सीमावर्ती क्षेत्र 'सी' समवाय मूर्तिहा के अंतर्गत आने वाले गाँव भीमनगर खैरी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया | इस शिविर का आयोजन श्री स्वर्णजीत शर्मा कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में कराया गया जिसमें डा. आकिब अजाज GDMO द्वारा पुरुष 48, महिला 79, व बच्चे 12 कुल 139 एवं डा. प्रदीप कुमार (पशु चिकित्सा) द्वारा 38 ग्रामीणों के 128 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया । इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव सेमरी मलमला खैरी, लुनिपन पुरवा, गडरिपन पुरवा, धर्मापुर एवं हकीमपुर के ग्रामीण लाभान्वित रहे | इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री मनोज कुमार गौड़, उप-निरीक्षक (सा.) प्रियंका शर्मा चिकित्सीय टीम सहित, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Dec 19, 2022
59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा बल के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया एवं निःशुल्क बांटी गई दवाईयाँ:-
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment