Breaking






Dec 22, 2022

सभी सीएचसी पर इमरजेंसी हेतु 24 घंटे मौजूद रहें डॉक्टर - डीएम


गोण्डा- 22 दिसम्बर 2022 कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित विभागों की बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिये सभी संबंधित विभागों तत्काल कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग को मिलकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सख्त निर्देश दिए।बैठक में डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों, पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आने वाले वाहनों, रोडवेज की बसों, प्राइवेट यात्री बसों, खनन में लगे वाहन, भट्ठों पर ईंट ढोने वाले आदि सभी वाहनों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाए। उन्होंने सड़कों के किनारे पेंट की हुई सफेद पट्टियों के धूमिल होने पर पुनः पेंट कराने, सड़क किनारे यातायात संबंधी होर्डिंग लगाने, दुर्घटना बाहुल्य वाली सड़कों की जांच करा कर सुधारात्मक कार्य कराने, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक कोहरा होने पर यात्री वाहनों का संचालन ना किया जाए।
उन्होंने एएसपी को निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे खड़े वाहनों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वाले, हेलमेट ना लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने पर प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में सीएमओ को निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं सभी सीएचसी पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा हेतु डॉक्टर अलर्ट मोड पर रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे! 

No comments: