Breaking





Dec 24, 2022

एस0एम0बी0 पब्लिक स्कूल में जादूगर मिस्टर इंडिया ने जादू के जरिये बच्चों को किया जागरूक

एस0एम0बी0 पब्लिक स्कूल में जादूगर मिस्टर इंडिया ने जादू के जरिये बच्चों को किया जागरूक

आर के मिश्रा
 गोण्डा।। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गोण्डा के तत्वावधान में तहसील कर्नलगंज स्थित श्री मां वैष्णव पब्लिक स्कूल के परिसर मे जादू के जरिये जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर विश्व चैंपियन मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया टीम द्वारा अपनी जादुई कला के माध्यम से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।वहीं कार्यक्रम की सराहना करते हुये बच्चो ने तालियों बजाकर जादूगर का हौशला बुलंद किया।
   बताते चलें कि ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया ने अपने जादुई कला से खाली डिब्बे से रुपये की बरसात करना,हवा में हाथ हिलाकर सौ का नोट बनाना जैसे तरह तरह के मैजिक दिखाने के साथ साथ उपस्थित छात्र छात्राओं को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के बारे में विशेष जानकारी देते हुये स्वच्छ भारत मिशन,नशा उन्मूलन, सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर्यावरण संरक्षण, दहेज उन्मूलन, सड़क सुरक्षा,डेंगू जैसी अन्य बीमारियों के लक्षण व उनसे बचाव जैसी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों से अवगत कराया।
  इस अवसर पर विद्यालय के
प्रबन्धक एमडी सिंह,प्रिंसपल रोशनी सिंह,गगनदीप सिंह अनीता, सुधीर,मोनिका,संध्या,पूर्णिमा सहित विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments: