Breaking





Oct 21, 2022

मुख्य नियन्ता ने भैया व बहनों को भेंट किया दीपावली उपहार





भारतीय परम्परा का अनूठा उदाहरण

गोण्डा - भारतीय संस्कृति में धार्मिक ,मांगलिक तथा व्यक्तिगत जीवन से जुड़े उत्सवों पर उपहार भेंट कर यादें ताजा करने और खुशी बांटने की परंपरा बहुत पुरानी है,और इस प्राचीन परम्परा  का आज भी समाज द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। शुक्रवार को इस खूबसूरत परम्परा का सजीव प्रमाण जिला मुख्यालय के नैय्यर कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में तब देखने को मिला जब धार्मिक व वार्षिक उत्सव के रूप में सदियों से मनाए जाने वाले दीपावली त्योहार के पूर्व मां सरस्वती के पावन मन्दिर में पहुंचकर शिक्षक एवं कर्मचारियों को बीएड के विभागाध्यक्ष तथा एलबीएस पीजी कालेज के मुख्य नियंता प्रो. श्याम बहादुर सिंह ने उपहार भेंट कर खुशियां बांटी और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments: