Oct 21, 2022

दीपावली पर पुलिसकर्मियों को सीएम का उपहार,स्मृति दिवस पर हुई घोषणा

लखनऊ - आगामी दीपावली त्योहार के पूर्व पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए उपहार की घोषणा की। पुलिस स्मृति दिवस पर बोलते हुए सीएम ने बीर पुलिस जवानों के त्याग समर्पण व बलिदान को स्मरण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को 5,00,000 रुपया से ज्यादा  चिकित्सा खर्च की स्वीकृति प्रदान की । तथा सायकिल भत्ते में बढ़ोत्तरी कर अब तक मिल रहे 200 की जगह 500 रुपया देने की घोषणा की तथा साथ ही साथ पुलिस कर्मियों के लिए ई पेंशन पोर्टल सुविधा का तोहफा दिया।


No comments: