Breaking






Oct 15, 2022

आयुर्वेद को बढ़ावा देने को होगी भाषण व निबंध प्रतियोगिता

बस्ती । हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सीआरओ नीता यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।    

         सीआरओ ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढावा देने के उद्देश्य से इसकी आमजन की स्वीकार्यता सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए जनसंदेश व जनभागीदारी के माध्यम से यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम चरणवार आयोजित किया जाएगा।

सीआरओ ने कहा कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी विभाग के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, आपूर्ति विभाग आपसी समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाएं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि 17 अक्टूबर को लगभग 100 से अधिक विद्यालयों से छात्र/छात्राओं की प्रतियोगिता राजकीय कन्या इण्टर कालेज में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी।    


            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: