पकड़े गए आरोपियों में अंकुश कुमार निवासी बाढ़ूजोत थाना वाल्टरगंज, विशाल कहार निवासी केशवारा थाना वाल्टरगंज, विशाल हरिजन निवासी जमदाशाही थाना वाल्टरगंज और रोहित निवासी कैतहा थाना लालगंज शामिल हैं। इनके कब्जे से हथौड़ी, प्लास, पेंचकश, रिन्च, चार मोटरपम्प व दो मोबाइल बरामद हुआ है। इनके खिलाफ वाल्टरगंज, कोतवाली व लालगंज में कुल पांच केस दर्ज हैं।
टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय, थाने के एसएसआई संतोष कुमार दूबे, एसआई इन्द्रभूषण सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल बलवन्त यादव, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, अभिमन्यु शर्मा, एसओजी के हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, कांस्टेबल करमचन्द्र, अभिमन्यु शर्मा, अभिषेक सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, साजिद जमाल शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment