Oct 4, 2022

छिनैती व चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

बस्ती। जिले की वाल्टरगंज पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर छिनैती व चोरी की घटनाओं में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के सोनूपार और लालगंज के भुवनी के पास 13 सितंबर को दो राहगीरों से मोबाइल छीना था। एसओ वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय की टीम संग थाना क्षेत्र के ग्राम केशवारा के लालमन के बगीचे में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए चारों शातिरों को मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार को ढाई बजे गिरफ्तार किया गया।   

      पकड़े गए आरोपियों में अंकुश कुमार निवासी बाढ़ूजोत थाना वाल्टरगंज, विशाल कहार निवासी केशवारा थाना वाल्टरगंज, विशाल हरिजन निवासी जमदाशाही थाना वाल्टरगंज और रोहित निवासी कैतहा थाना लालगंज शामिल हैं। इनके कब्जे से हथौड़ी, प्लास, पेंचकश, रिन्च, चार मोटरपम्प व दो मोबाइल बरामद हुआ है। इनके खिलाफ वाल्टरगंज, कोतवाली व लालगंज में कुल पांच केस दर्ज हैं।   
टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय, थाने के एसएसआई संतोष कुमार दूबे, एसआई इन्द्रभूषण सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल बलवन्त यादव, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, अभिमन्यु शर्मा, एसओजी के हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, कांस्टेबल करमचन्द्र, अभिमन्यु शर्मा, अभिषेक सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, साजिद जमाल शामिल रहे।    

           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: