Breaking





Oct 9, 2022

रातोरात बढ़ा नदी का जलस्तर,दो की मौत,ग्रामीण संकट में

तहसील इकौना में 54 गांवों में 41280 लोग प्रभावित हैं।

लखनऊ - श्रावस्ती जिले में राप्ती नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने से ग्रामीण बहुत संकट में हैं। प्रशासन राहत बचाव में जुटा हुआ है। प्रभावित लगभग 6256 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राहत और कार्य जारी है।

दो व्यक्तियों की जनहानि की सूचना है (तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समनपुरा, दा० दहावरकला निवासी विनीता देवी पुत्री श्रीरामनगर, सिधारा निवासी श्रीमती जमीला पत्नी इसराइल की बाढ़ में डूबने से मृत्यु होने की सूचना है।
बाढ़ प्रभावित लोगों को निरंतर लंच पैकेट का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक 15910 तहसील क्षेत्र में 01 एनडीआरएफ 01 [पीएसी की टीम कुल 05 मीटर बोट के साथ कार्य कर रही है।
तहसील जमुनहा में कुल 13 गांवों में 11520 लोग प्रभावित हैं। प्रभावित लगभग 1236 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस दौरान एक महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा जच्चा-बच्चा सुरक्षित रूप से बाढ़ राहत शिविर पहुंचाया गया है। प्रभावित सभी गांवों में अभी तक 17614 लब पैकेट बांटे जा चुके है वितरण निरंतर जारी है। > इस क्षेत्र में एनडीआरफ की 21 तथा पलड पीएसी की टीम द्वारा 02 04 मोटर मीट की सहायता से
लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

तहसील भिनगा में कुल 31 गांवो में 38829 लोग बाद प्रभावित हैं। प्रभावित कुल 200 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

01 जनहानि की सूचना  रामचन्दर पुत्र राम निवासी केशवापुर तहसील भिनगा की रायपुर नदी में डूबकर कर मृत्यु हो गयी है, अभी तक कुल 17300 नग पैकेट्स का विवरण किया जा चुका है ।

बाढ़ से प्रभावित होने की सूचना है। जनपद एवं तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय है तथा समस्त बाद चौकियां / पुलिस चौकिया अलर्ट पर है।
 यूपी डायल 112 अलर्ट मोड पर है। * सभी अधिकारी लगातार भ्रमणशील है।
स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को लेकर हाई अलर्ट पर है एटीन एटी स्वीच एवं अन्य दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

जनपद में एनडीआरएफ की पीएसी की 04 प्लाटून द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य कराया जा रहा है।

जनपद में बाढजन्य किसी भी समस्या के लिए 8429321551 व 7395045570 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments: