Breaking






Oct 9, 2022

गोंडा में भी बाढ़,आर्यनगर- खरगूपुर हाइवे पर चल रहा पानी,डीएम ने किया निरीक्षण

गोण्डा - राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से श्रावस्ती जिले में तबाही मची हुई है वहीं पड़ोसी जनपद गोण्डा में उसका खासा असर देखने को मिल रहा है। राप्ती नदी में पानी बढ़ने से बिसुही नदी भी उफान पर आ गई है जिससे जिले के खरगूपुर क्षेत्र में तबाही मची है। बिसुही क़े पानी से डेढ़ दर्जन गांव जलमग्न हो गए हैं
आर्यनगर-खरगूपुर मार्ग पर 2 फिट तक पानी बह रहा है, करीब आधे किलोमीटर से ज्यादा दूरी में हाईवे पर बाढ़ का पानी बह रहा है। जिन गावों में पानी वहां के लोगो के सामने भारी कठिनाई है। बताया जा रहा है कि कुछ गांवों में घुटने से कमर तक पानी बह रहा है,जिसका स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आर्यनगर के गोपालबाग़ बाजार में काफी पानी भर गया है, जिससे तमाम दुकानो, होटलों व,ढाबली आदि जगहों पर पानी ही पानी दिख रहा है। आर्यनगर क्षेत्र में बाढ़ की जानकारी मिलने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर डीएम ने निरीक्षण कर संबंधित को कड़े निर्देश दिए हैं।


No comments: