Breaking





Oct 6, 2022

बारिश का माता रानी के भक्तों पर कोई असर नही,प्रतिमा विसर्जन में भारी भीड़

सुरक्षा के दृष्टिगत भानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह हमराह कांस्टेबलों के साथ रहे मुस्तैद

आर के मिश्रा
गोण्डा।।थाना क्षेत्र तरबगंज में शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर मूर्ति स्थापना कर पूजन अर्चन व महाआरती करने से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय के रस से सराबोर रहा।इस दौरान माँ के नौ विभिन्न रूपों की विधि विधान से पूजा की गई। लोंगों ने उपवास व्रत रखकर अपने मन की इच्छित मनोकामनाएं माँगी। वही मां दुर्गा के पण्डाल में तरह तरह के धार्मिक कथा प्रवचनों समेत माता रानी का विशेष जगराता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं पुरुषों समेत बच्चों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही।
माता रानी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बारिश में भीगते हुए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। मां भक्तों ने गाजे बाजे के साथ डीजे के धुन पर थिरकते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए शेरोवाली मईया के गगनभेदी जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का काफिला आगे बढ़ता ही रहा।इन्द्रदेव का कहर भी माता रानी के भक्तों के सामने फीका पड़ गया।बताते चलें कि थाना तरबगंज क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस चौकी भानपुर के ग्राम लक्ष्मनपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भानपुर पुलिस चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह मय हमराही पुलिस फोर्स के मुस्तैद रहकर सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रयासरत रहे।

No comments: