Breaking





Oct 14, 2022

सीएचसी के चिकित्सक ही सरकारी दवा को बता रहे बेकार, शिकायत पर शुरू हुई जांच

बस्ती । सरकारी दवा को अस्पताल के चिकित्सक ही बेकार बता रहे हैं। सीएचसी विक्रमजोत में तैनात एक ऐसे ही चिकित्सक के कारनामे की शिकायत सीएमओ तक पहुंची है। चिकित्सक पर सरकारी दवा को बेकार बताकर बाहर की कमीशन की दवा लिखने का गंभीर आरोप है। यही नहीं चिकित्सक बाहर की दवा लिखने के साथ ही कमीशन देने वाले मेडिकल स्टोर का पता भी मरीज को बता रहे हैं।    

         सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने नोडल ऑफिसर को एक सप्ताह में सीएचसी का भ्रमण करके शिकायत की जांच कर रिपोर्ट तलब की है।

सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि अस्पताल में आने वाले मरीज को सरकारी पर्चे के साथ ही एक अलग पर्चे पर बाहर की दवा लिखकर पर्चा थमा दिया जाता है। मरीज से कहा जाता है कि उक्त मेडिकल स्टोर से यह दवा खरीदकर लाकर दिखा दो। ऐसा इसलिए कहा जाता है कि मरीज किसी अन्य दुकान से किसी अन्य फर्म की दवा न खरीद ले। अगर मरीज की ओर से सरकारी दवा लिखने को कहा जाता है तो उसे डराया जाता है कि सरकारी दवा से रोग ठीक नहीं होगा। अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीज गरीब व कमजोर तबके के होते हैं। उन्हें बाहर की दवा लेने के लिए विवश किया जा रहा है।    

           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: