Oct 6, 2022

कुंडी में दुपट्टे के फंदे से झूलती मिली महिला की लाश

बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गवइया गांव निवासी ताहिरा खातून (30) पत्नी अब्दुल सलाम का मायका नगर थाने के रमवापुर कला में था। उसकी शादी करीब नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे हलीमा (5) व तीन वर्ष का बेटा सलमान है। पति और ससुर विदेश में रहकर कामकाज करते हैं। बेटी की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता मुस्तफा हुसैन ने बताया कि आज  सुबह करीब सात बजे उनकी बेटी ताहिरा का फोन आया था। उसने बताया कि पति अब्दुल सलाम व ससुर इस समय बाहर हैं। इन दोनों ने फोन पर तथा घर पर मौजूद सास अलग रहने को कह रही हैं। इससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है।

पिता के अनुसार उन्होंने बेटी को समझाया और उसे बताया कि उनके पैर में घाव हो गया है। ठीक होते ही वह आकर सबको समझायेंगे। उसकी सास से भी बात किए तो सास ने कहा कि जैसे परिवार के सभी लोग रह रहे हैं, वह भी रहे। कोई दिक्कत नहीं है। उसके करीब एक घंटे बाद सुबह लगभग आठ बजे गांव के प्रधान इमरान ने उन्हें बेटी के फांसी लगाने की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: