लालबाग स्मार्ट सिटी मुख्यालय स्थित में स्थित आईसीसीसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि बिजली ,जल निगम से संबंधित की किसी भी समस्या की शिकायत आए तो तत्काल समाधान करें। सम्बंधित विभाग को सूचना देने के कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को कॉल कर जरूर पूछें कि समाधान हुआ या नहीं। कंट्रोल रूम कर्मचारियों ने कमिश्नर को बताया कि जलभराव संबंधित 18 शिकायतें आई हैं। सुएज इंडिया में जलभराव से जुड़ी चार शिकायतें आईं। सभी का निस्तारण कराया जा रहा है।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment