लालगंज थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवती ने बताया कि उसके मोहल्ले के एक युवक धर्मेन्द्र से उसकी बातचीत होती थी। धीरे-धीरे सिलसिला आगे बढ़ा और प्यार तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने की बात की। आरोपी की बात पर भरोसा कर वह उसके साथ शादी के सपने देखने लगी। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए, जब वह प्रेगनेंट हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया।
पुलिस ने जांच कर मामले में कार्रवाई की कही बात
पीड़ता ने जब शादी का दबाव बनाया और उसके परिवार वालों से बात की तो आरोपी धर्मेन्द्र, उसके भाई नागेन्द्र और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे गाली दी। जान से मारने की धमकी दी। युवती ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। थाने पर तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया। एसओ दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर और जांच कर कार्रवाई की बात कही।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment