विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनलाल वर्मा भारतीय किसान यूनियन "टिकैट" जिलाध्यक्ष बहराइच ने भी आरती उतारकर प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त किया/ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब जब धरती पर पाप व अनाचार बढ़ा तब तब परमात्मा ने किसी ना किसी रूप में इस धरती पर अवतरित होकर अनेकों बाल लीलाएं किया और नेक रास्ते पर हम सभी लोगों को चलने की शिक्षा दी/
इस ऐतिहासिक भव्य दीप उत्सव के कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पंडित- एके मिश्रा"अन्ना भैय्या" वरिष्ठ पत्रकार ने स्वागत अभिनंदन किया/
इस मौके पर- संजय कुमार वर्मा, केके मिश्रा ब्यूरोचीफ बहराइच, वेद प्रकाश शुक्ला दद्दन भैय्या हिंदुस्तान संवाददाता, अजय कुमार वर्मा "उत्तम भैय्या" राजेश कुमार तिवारी कमेटी उपाध्यक्ष, मोहित कुमार मिश्रा कमेटी महामंत्री, बृजेश कुमार बब्लू भैय्या कमेटी संरक्षक, संजय कुमार तिवारी संरक्षक, मोल्हे कुमार गौड़, चंदन लाल गौड़, सुरेंद्र कुमार वर्मा प्रधान प्रतिनिधि, सूर्यमणि शुक्ला पूर्व अध्यापक, सचिन कुमार शुक्ला समाजसेवी, सोनू कुमार मौर्या "मौर्या ऑटो सेल्स जरवलरोड, डॉ विनोद कुमार मौर्या, विवेक कुमार तिवारी, अन्नु मिश्रा, श्यामू कुमार वर्मा, सूरज कुमार वर्मा, राकेश कुमार अवस्थी कमेटी सचिव, सुमित कुमार अवस्थी कमेटी सचिव के साथ-साथ सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

No comments:
Post a Comment