Oct 23, 2022

चौरी हादसा:पीड़ित परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल,दिलाएंगेअखिलेश यादव से मदद

करनैलगंज/गोण्डा - विगत दिनों चौरी चौराहा के पास सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल मे समाये तीन स्कूली बच्चों के परिजनों से मिलने आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सूबेदार पुरवा पहुंचा। सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। तथा दुःख की इस घड़ी में सरकार से दस लाख मुवावजे की मांग की। रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे,सूरज सिंह,पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला,पूर्व प्रमुख मसूद आलम खां ने सूबेदार गांव जाकर शोक व्यक्त किया। तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पीड़ित पर को मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

No comments: