Dec 23, 2025

कड़रू गांव के पास तालाब में मिला शव, मृतक की हुई पहचान

गोण्डा - घर से सब्जी लेने गए युवक की संदिग्ध मौत से कोहराम मच गया, मृतक की पहचान शिवदयाल (30) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शिवदयाल 2 दिन पूर्व घर से सब्जी लेने निकला था जिसका कड़रू के पास तालाब में शव उतराता मिला। शिवदयाल के गायब होने पर एक दिन खोजने के बाद स्वजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तालाब में शव मिलने की सूचना पर पहुंची परसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया तथा मामले की जांच - पड़ताल कर रही है।

No comments: