Breaking







Oct 20, 2022

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पयागपुर विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास

 

बहराइच :पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के धनवानी चौराहे पर विधायक सुभाष त्रिपाठी व सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को सौगात दी । विशेश्वरगंज  इकौना को जोड़ने वाली धनुही से खरगौरा जनूब तक की सड़क लोडिंग व अधिक यातायात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस सड़क से होकर लोग बहराइच श्रावस्ती गोंडा बलरामपुर तक की यात्रा करते हैं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 7 किलोमीटर की यात्रा लोगों के लिए बहुत कष्टदायक रहती है विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त सड़क बनने से सरकाही,  पकड़ी अमकोलवा, खरगौरा ,जनूब मझवा बनकट भवानीपुर जोहका बुढ़नी ,भलुहिया,समेत संतनगर चौराहा के लोगों को बेहतर आवागमन  की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ की लागत से बन रही है जिससे लगभग बीस हजार लोग लाभान्वित होंगे। सभा को सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह विधानसभा संयोजक निशांक त्रिपाठी एवं हजूरपुर ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष राज कुमार शुक्ला, राम गोपाल शुक्ला ,अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी ,लाल पांडे ,मनोज कुमार, प्रमोद शुक्ला, जय प्रकाश शुक्ला अखिलेश पांडे, आनंद शुक्ला विकास चौधरी, मन्नू सिंह कपिस सिंह पृथ्वी राज यादव, राम फेरन पांडे ,जय प्रकाश शुक्ला, शीतला मिश्र, दयाल पासवान अजीत शुक्ला रवि मिश्र संतोष तिवारी मुकेश सिंह सनी सिंह सत्यम सिंह प्रदीप यादव सदस्य जिला पंचायत के ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद शुक्ला, विपिन सिंह, राम उजागर गोस्वामी, मनोज सिंह अरविंद सिंह,प्रदीप त्रिपाठी पवन शुक्ला समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments: