Oct 20, 2022

प्रधान के शिकायती पत्र से हड़कंप,प्रधान ने कहा महिला होने का न उठाया जाये नाजायज फायदा

अजब ब्लाक का गजब कारनामा

करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज ब्लाक में एक नया कारनामा सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में खुद काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए चौकाने वाली बात कही गई है। पूरा मामला क्षेत्र के धनावा न्याय पंचायत अंतर्गत रुदौली गांव से जुड़ा है। रुदौली गांव की वर्तमान प्रधान राधा पत्नी राधेश्याम द्वारा बीडीओ करनैलगंज को एक शिकायती पत्र देकर कहा गया है कि उनकी बिना जानकारी व बगैर संज्ञान के उनकी ग्राम पंचायत मे कोई कार्य न कराया जाये। पत्र में ग्राम प्रधान द्वारा यह भी कहा गया है कि मेरे पति के अलावा और कोई दूसरा मेरा प्रतिनिधि नहीं है। ग्राम प्रधान रुदौली ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि उन्हें बगैर विश्वास में लिये गांव में कोई कार्य किया जाता है तो पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने के लिए वह विवश होंगी। इतना ही नहीं एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि वह खुद प्रधान हैं और महिला होने नाते नाजायज फायदा न उठाया जाये। मामले में ग्राम प्रधान राधा पत्नी राधेश्याम ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । ग्राम प्रधान के इस शिकायती पत्र से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर गांव में अब तक किसके द्वारा बिकास कार्य कराया गया और क्या ग्राम प्रधान को बगैर विश्वास में लिए ही गांव का विकास कार्य संपादित करा दिया गया। आखिर जिम्मेदार कौन? मामले खंड विकास अधिकारी से बात करनी की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।

No comments: