Oct 15, 2022

युवती का एटीएम बदल कर 27 हजार रुपया उड़ाया

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र में युवती से एटीएम बदल कर जालसाजों ने 27 हजार रुपया निकाल लिया। यह रुपया पीओएस मशीन से स्वैप कर निकाला गया। पीड़ित युवती ने छावनी थाना पर शिकायत किया है। थानाध्यक्ष छावनी उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की छानबीन की जा रही है।   

         छावनी कस्बा के खानकला निवासी सायरा बानो पीएनबी बैंक के बगल एटीएम से रुपया निकलने गयी थी। एटीएम पर पहले से तीन युवक मौजूद थे। युवकों ने युवती से एटीएम बदल लिया और उसे दूसरा एटीएम पकड़ा दिया। तीनों युवक बाइक से विक्रमजोत की तरफ फरार हो गए। थोड़ी देर बाद युवती के मोबाइल पर 27000 रुपये निकलने का मैसेज आ गया, जिसके बाद युवती ने छावनी पुलिस से शिकायत किया है।

        रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: