Breaking






Oct 15, 2022

करनैलगंज पुलिस की पैरवी से डकैती करने वाले तीन आरोपियो को मिली कड़ी सजा

गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘मिशन शक्ति अभियान’ व ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक  आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप डकैती करने के आरोपी अभियुक्तो को 07-07 वर्ष कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई। 
थाना करनैलगंज पुलिस ने मु0अ0सं0- 208/1999, धारा 395,397,412 भादवि से संबंधित 03 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना करनैलगंज के पैरोकार आरक्षी अनूप शुक्ला द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को  अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गोंडा ने 07-07 वर्ष कठोर कारावास व रु0 10,000-10,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

अभियुक्त गणों का नाम पता
01. राम पुत्र जवाहर निवासी ग्राम विहुरी खोदनापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।
02. लक्ष्मण पुत्र जंगली सरोज निवासी ग्राम विहुरी खोदनापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।
03. सियाराम पुत्र नंदलाल नि0 राजापुर थाना परसपुर जनपद गोंडा।

पंजीकृत अभियोग
01.मु0अ0सं0- 208/1999, धारा 395,397,412 भादवि थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा।

No comments: